सिख रेजिमेंट के जवान ने हवलदार और नायक को मारी गोली, खुद भी किया सुसाइड
लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक जवान ने हवलदार और नायक पर उस वक्त गोलियां चलाई जब रात के दो बजे वे दोनों सो रहे थे।
इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। बता दें कि गोलियां लगने के बाद तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। फिलहाल जवान की नाराजगी और गोली मारने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सेना के लोग इस मामले की जांच कर रहे हैं।
शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि सेना के जवानों की आपसी झड़प के कारण हादसा हुआ है। इसमें किसी भी बाहरी का हस्तक्षेप नहीं है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता करने के लिए पूछताछ कर रही है। जवानों का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा।